भोपाल l भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने आज भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता चेतन भार्गव की नियुक्ति की है l भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज युवा शाखा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर चेतन भार्गव को प्रदेश भर से बधाइयां और शुभकामनाएं लगातार मिल रही हैं l चेतन भार्गव पूरे प्रदेश में समाज के युवाओं को सामाजिक संगठन से जोड़कर समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे l