सरपंच से रिश्वत लेने वाले जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की नीति के चलते राजगढ़ कलेक्टर ने ब्यावरा जनपद के निलंबित सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सीईओ केके ओझा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सरपंच से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते और 25 हजार रुपये की मांग करते दिखाई दे रहे थे। भोपाल संभाग आयुक्त मालसिंह ने जिला पंचायत राजगढ़ के सीईओ के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत ब्यावरा के सीईओ केके ओझा को निलंबित किया था। अब जिला कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एफआईआर के निर्देश दिए थे।