छिंदवाड़ा l नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.व्ही.के.पराडकर की टीम द्वारा जिले के विकासखंड चौरई के नगर चांद और चौरई के ग्रामों में लहसुन फसल का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौरई श्री उमेश पाटिल, कृषि विभाग का मैदानी अमला और प्रगतिशील कृषक भी साथ में थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि ग्राम परसगांव सर्रा के कृषक श्री अमरीश सोलंकी द्वारा 8 एकड़ क्षेत्र में ऊटी किस्म की लहसुन फसल लगाई गई है जिसका अवलोकन किया गया। कृषक श्री सोलंकी ने बताया कि प्रति एकड़ 40 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर 25000 रूपये प्रति क्विंटल लहसुन का विक्रय किया जा रहा है, जिससे उन्हें 5 लाख रूपये का शुध्द लाभ प्राप्त हुआ है।