कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मनाया गया मसूर फसल का प्रक्षेत्र दिवस
कृषि विज्ञान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत दलहन फसल का रकबा बढ़ाने के लिये संचालित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन में जिले के विकासखंड चौरई के ग्राम आमाबोह के कृषक श्री मक़सूद ख़ान के कृषि प्रक्षेत्र पर मसूर की क़िस्म कोटा मसूर-2 का प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम आमाबोह व आसपास के ग्रामों के प्रगतिशील कृषकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव ने कहा कि कृषक ज़िले में दलहनी फ़सल मसूर का रक़बा बढ़ायें और फ़सलों में जैव उर्वरकों का ही उपयोग करें । वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर ने प्राकृतिक खेती विषय पर कृषकों से चर्चा की। केंद्र की पादप प्रजनक विशेषज्ञ श्रीमती चंचल भार्गव ने मसूर की उन्नत नवीन तकनीक के बारे में कृषकों को जानकारी दी। विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री उमेश पाटिल ने कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को प्रदान की। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एल.सरेयाम ने भी भाग लिया।