रतलाम शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्थानीय ररहवासियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का साधन है । रतलाम शहर में ऐसे कुल 16 संजीवनी क्लिनिक बनाए जा रहे हैं। इसमें से अब तक चार का लोकार्पण किया जा चुका है तथा शेष का लोकार्पण भी शीघ्र कराया जाएगा। यह बात श्री चैतन्य काश्यप माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग ने 25 लख रुपए की लागत से बने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक जवाहर नगर रतलाम के शुभारंभ अवसर पर कही।

क्लिनिक का शुभारंभ मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल,  भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, सीएमएचओ डॉक्टर एम.एस. सागर, श्री बजरंग पुरोहित, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, श्री विनोद यादव, श्री शक्ति सिंह राठौड़, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, श्री मयूर पुरोहित, श्री कृष्ण कुमार सोनी, श्री आदित्य डागा, श्री निलेश गांधी आदि की उपस्थिति में किया गया।श्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि संजीवनी क्लिनिक बनने से स्थानीय निवासियों को छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अपने ही क्षेत्र में मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सौगात दी गई है, इसके माध्यम से हवाई यात्रा करके भी मरीज को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि संजीवनी क्लीनिक में 17 प्रकार की जांच अस्पताल में तथा 50 प्रकार की जांच के सैंपल लिए जा सकेंगे। अस्पताल में 208 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले।भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शासन की मंशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शासन की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है ताकि कोई भी व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने सर्वे भवंतु सुखिन, सर्वे संतु निरामया: की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए स्वच्छता अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र रतलाम में कुल 20 संस्था टीआईटी रोड, गणेश नगर, दिलीपनगर, हकीमवाड़ा, बिरियाखेड़ी,   ईश्वर नगर, उकाला रोड, मोती नगर, होमगार्ड कॉलोनी, अर्जुन नगर, डोसी गांव, जवाहर नगर, गांधीनगर, मुखर्जी नगर, दीनदयाल नगर, न्याय नगर कर्मचारी कॉलोनी, रामगढ़, मोमिनपुरा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट करमदी आदि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी।