भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलार समाज के राष्ट्रीयअध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, उद्योगपति  दीपक सूर्यवंशी एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उपमा राय  की मां श्रीमती जानकी देवी सूर्यवंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अरेरा कॉलोनी स्थित उनके निवास पहुँचकर अंतिम दर्शन किए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्रद्धेय जानकी देवी की अंतिम यात्रा और भदभदा विश्राम घाट पर उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।