अशोकनगर जिले में करीला माता का दिव्य मंदिर स्थित है, जहाँ माता जानकी जी पूजा की जाती हैं। रंगपंचमी के शुभ अवसर प्रतिवर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसे 'करीला मेला' कहा जाता है, जो सौम्यता, दिव्यता एवं शुभत्व का संगम है।माता जानकी की असीम कृपा सभी पर सदैव बनी रहे। श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध "राई" नृत्य भी कराते हैं l मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करीला धाम पहुंचे थे जहां उन्होंने देवी माता के दर्शन किए और प्रदेश की सुख और समृद्धि की कामना की l करीला मंदिर में पत्रकारों से बात करते समय सीढ़ी टूटी! जिस वक्त सीढ़ी टूटी उस समय मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक बृजेन्द्र यादव सीढ़ी पर खड़े थे तभी सीढ़ियां टूटी! परंतु मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत मंत्री राकेश शुक्ला को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है l लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोट जरूर आई है l