किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग, देखिए पूरी सूची

भोपाल l मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बटवारा ..... गृह एवं सामान्य प्रशासन ,जेल, खनिज, जनसंपर्क, औघोगिक निवेश, विमानन, प्रवासी भारतीय मुख्य मंत्री मोहन यादव के पास रहेगा, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग एवं आवास तथा संसदीय कार्य , उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग, मंत्री इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग मंत्री करण सिंह वर्मा को , पी एच ई विभाग संपतिया उईके को ,राकेश सिंह— लोक निर्माण,,एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण ,प्रदुम्न सिंह तोमर— ऊर्जा ,तुलसी सिलावट— जल संसाधन,गोविंद सिंह राजपूत— खाद्य विभाग ,विश्वास सारंग—खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता ,उदय प्रताप सिंह— परिवहन एवं स्कूल शिक्षा ,,नारायण सिंह कुशवाहा— सामाजिक न्याय एवं उघानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग ,निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास,नागर सिंह चौहान — वन एवं पर्यावरण , एमएसएमई विभाग चैतन्य कश्यप को ,
,राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास, विजय शाह — जनजाति कार्यविभाग, भोपाल गैस त्रासदी एवं गैस राहत,धर्मेंद्र लोधी को संस्कृति एवं परिवहन , गौतम टेटवाल को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग,नरेन्द शिवाजी पटेल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दिलीप जायसवाल को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, प्रघुम्न तोमर को ऊर्जा विभाग, कृष्णा गौर को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ विभाग ,प्रतिमा बागरी नगरीय प्रशासन विभाग दिया गया है l