इंदौर के विधायक मधु वर्मा और पूर्व पार्षद बलराम वर्मा के परिवार में भव्य विवाह समारोह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विवाह समारोह में अचानक उपस्थित होकर सभी को चौंका दिया और खास बात यह रही कि उन्होंने बारात में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह स्थल पर पहुंचकर वर मलय और वधू डॉ. तृषा को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने नव दंपति के सुखद, स्वस्थ एवं सफल वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति से समारोह का गौरव और भी बढ़ गया और आमंत्रित जनों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।