मुख्यमंत्री चौहान के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे कृषि मंत्री पटेल

छिंदवाड़ा /भोपाल।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छिंदवाड़ा दौरे के पहले प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ छिंदवाड़ा पहुंचकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए 2 दिनों तक डेरा जमा दिया है। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री पटेल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान पुलिस ग्राउंड में 25 मार्च को आयोजित होने वाली विशाल सभा की तैयारी का निरीक्षण किया ।इस दौरान मंत्री के साथ उन्होंने भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।