त्वरित गेहूं उपार्जन एवं उपार्जन केन्द्र की उत्तम व्यवस्थाओं के लिये किसान मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद
देवास l शासन के निर्देशानुसार जिले में गेहूं उपार्जन कार्य प्रचलित है। गेहूं उपार्जन से भौंरासा के किसान श्री सूरज प्रफुल्लित है। कृषक श्री सूरज ने सेवा सहकारी संस्था आगरोद, जय भेले वेयरहाउस स्थित उपार्जन केन्द्र पर गेहूं विक्रय किया है। श्री सूरज त्वरित गेहूं उपार्जन एवं उपार्जन केन्द्र की उत्तम व्यवस्थाओं के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।
जिले में सभी पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य 2125 रूपये पर एफ.ए.क्यू. गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गेहूं गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दोगुना किसानों का गेहूं खरीदा गया है तथा गत वर्ष की तुलना में गेहूं की खरीदी गई मात्रा भी लगभग दोगुनी है। आशय यह है कि गत वर्ष 13000 किसानों का कुल गेहूं खरीदी में एक लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था जबकि इस वर्ष अभी तक लगभग 24000 हजार किसानों का दो लाख टन से अधिक मात्रा में गेहूं खरीदा गया है। जिले में 136 उपार्जन केन्द्रों पर कार्य संचालित है, जिसमें किसानों के लिये पर्याप्त व्यवस्थायें की गई है