मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से फसल क्षति राहत राशि करेंगे वितरित

भोपाल l माह मार्च-अप्रैल 2023 में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से फसल क्षति प्रभावित जिलों के प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया जाएगा तथा हितग्राहियों से चर्चा की जाएगी। इस संबंध में रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में 28 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा जाएगा।