भोपाल l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में ब्याज माफी योजना को दी गई मंजूरी के अनुक्रम में किसान सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारियों के बारे में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में किसान सम्मेलन से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। मंत्री द्वय ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये आवश्यक निर्देश भी दिये।

अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, सचिव सहकारिता श्री विवेक पोरवाल, आयुक्त सहकारिता श्री आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे।