मुख्यमंत्री चौहान ने दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात

भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। भेल दशहरा मैदान में भारतीय मजदूर संघ की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें में सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 13 हजार रुपये किया जाएगा।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक योजना बनाकर मैं घोषित कर रहा हूं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त सवा लाख रुपये और सहायिका को एक लाख रुपये दिये जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का लाडली बहना का एक हजार रुपये के अलावा मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपये कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मानदेय 6 हजार 500 रुपये कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदोन्नति का आरक्षण 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत पहले ही किया गया है। सीएम ने कहा कि हर साल कार्यकर्ताओं को इंक्रीमेंट मिलेगा। शासकीय कर्मचारियों की तरह ही छुट्टी और अन्य सेवा देने का काम किया जाएगा। शासकीय कर्मचारियों की तरह ही छुट्टी और अन्य सेवा देने का काम किया जाएगा।