नरसिंहपुर जिले में वर्ष 2018- 19 में चना/ मसूर का उपार्जन जिला विपणन सहकारी समिति मर्या. नरसिंहपुर (मार्केटिंग सोसायटी नरसिंहपुर) द्वारा किया गया था। चना/ मसूर उपार्जन के लिए 503 किसानों का भुगतान होना शेष था। उक्त किसानों को लंबित भुगतान करने के लिए राज्य शासन से राशि प्राप्त हुई है। किसानों की सूची के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति के उपरांत ही भुगतान किया जा रहा है। गुरूवार 14 सितम्बर तक 437 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। वे अपना बैंक खाता चैक कर लें। जिन किसानों को राशि प्राप्त हो चुकी है, वे इसकी जानकारी वाट्सएप नम्बर 9009949816 पर दें।

      लंबित राशि वाले 63 किसानों के दस्तावेजों में कमी होने के कारण भुगतान होना शेष है। इन किसानों में से 24 ऐसे किसान हैं, जिनका मोबाइल नम्बर कार्यालय में उपलब्ध थे, उन किसानों को फोन करके दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है उनकी पति/ पत्नि के संयुक्त खाते में राशी भेजी गई है। वे किसान जो पति/ पत्नी थे और वे मृत हो चुके हैं, उनके बच्चों के द्वारा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जावेगी।

      प्रभारी उपायुक्त सहकारिता नरसिंहपुर ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने समस्त दस्तावेज जिला विपणन सहाकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर में प्रस्तुत करें, जिससे राशि का भुगतान किया जा सके।