मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पद्मविभूषण श्री स्वामीनाथन के निधन पर किया शोक व्यक्त

भोपाल l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत में कृषि क्रांति के सूत्रधार, महान कृषि वैज्ञानिक एवं पद्मविभूषण श्री एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री स्वामीनाथन ने हरित क्रांति से देश को अनाज उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। देश के निर्माण में उनका योगदान किसानों और युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।