मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पहले बायो टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला नीमच के सरवानिया महाराज में रखी

नीमच l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने आज 30 सितम्बर को नीमच जिले के जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी और 53.37 करोड के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। 8 करोड की लागत से नवनिर्मित शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय जावद के भवन का लोकार्पण किया। 1.47 करोड के शासकीय कन्या .मा.वि.रतनगढ, 1.47 करोड के शा.हाई स्कूल सरोदा एवं 43 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन गरवाडा का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी विभागों ने इसमें स्टाल लगाए थे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, श्री पवन पाटीदार, कमिश्नर डॉ. संजय गोयल,आईजी श्री संतोष कुमार सिह, डीआईजी मनोज कुमार सिंह , कलेक्टर श्री दिनेश जैन , एसपी अमित कुमार तैलानी सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।