सी एम ने जैविक उत्पादों का की विस्तृत जानकारी ली।

भोपाल l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों का सम्मेलन मिंटो हॉल भोपाल मे प्रारंभ हुआ। इस सम्मेलन में बालाघाट के ग्राम लगमा ने बैगा हाट के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, परियोजना बैहर, बालाघाट के उत्पादों का विक्रय सहप्रदर्शन के लिए आकर्षक स्टॉल लगाई गई। डीएमएफ योजना से किये गए कार्यो एवं लाभान्वित हितग्राहियों के उत्पादों की मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रसंशा की गई। समूह सदस्यों से बैगा हाट से संबंधित जानकारी ली एवं महुआ एवं पपीते का मुरब्बा आदि जैविक उत्पादों का की विस्तृत जानकारी ली।