गुना कलेक्टर श्री अमरबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला गुना श्रीमान प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में आज शक्ति वंदन संपर्क अभियान के समापन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से स्व सहायता समूहों की सदस्यों से वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री म.प्र.शासन द्वारा कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन स्थानीय शुभ विदाई गार्डन में किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ वी.सी. के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिये एवं देशप्रदेश के विकास में सहयोग हेतु बधाई ज्ञापित करते हुए समूह महिलाओं को निकट भविष्य में 3 करोड़ लखपति दीदी तैयार करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनजिला गुना की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सोनू सुशीला यादव द्वारा कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जिले की स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्य एवं मिशन की उपलब्धियों के बारे मे बताया गया।

प्रधानमंत्री संबोधन कार्यक्रम को जिला एवं समस्त विकासखण्ड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समूह महिलाओं द्वारा वर्चुअली लाईव लिंक के माध्यम से संबोधन को देखा एवं सुना गया।

जिला स्तरीय शक्ति वंदन संपर्क अभियान के समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गुना श्री अरविंद धाकडगुना नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता गुप्तासंगठन प्रभारी श्री गोपाल आचार्यसांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीयभाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा श्रीमति राजेश राजपूत जी के द्वारा कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति कर समूह की दीदीयों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही अध्यक्ष श्री धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा की नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी हैशासन की समस्त योजनाएं भी इन्हें आगे बढ़ाने में समूचित एवं सराहनीय प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि राशि 1600 करोड़फसल बीमा योजना अंतर्गत राशि 500 करोड़ एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तृतीय किस्त राशि 1816 करोड़ का वितरण मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के 80 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गयी।

कार्यक्रम में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सेवाराम कुशवाहप्रदीप गोस्वामी/शहरी आजीविका मिशनकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से श्री संजीव शर्मा एवं नगरपालिका अधिकारी गुना श्री तेज सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।