ग्वालियर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार में गबन के लिये जिम्मेदार चार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाना आंतरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस संस्था की वित्तीय अनियमितता संबंधी शिकायत की जाँच चार सदस्यीय दल के माध्यम से कराई गई थी। इस दल द्वारा की गई जाँच में गबन सिद्ध हुआ था। जाँच दल के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। 

 

जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार के प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, शाखा प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर एवं कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर शामिल हैं। 

 

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जनरल मैनेजर श्री आर के सिंह चौहान ने बताया कि प्राथमिक सहकारी संस्था बनवार से जुड़े किसानों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा ऋण नहीं लिया गया है, फिर भी उनके नाम से संस्था द्वारा फर्जी तरीके से ऋण चढ़ा दिया गया है। इस शिकायत की जाँच कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर चार सदस्यीय दल से कराई गई थी। दल ने अपने प्रतिवेदन में उल्लेख किया था कि इस संस्था में 4 लाख 50 हजार 860 रूपए का गबन सिद्ध हुआ है।