गाय को ऑटो से बांधकर 4 किलोमीटर तक घसीटा तड़पती रही बेजुबान, गंभीर रूप से घायल लहूलुहान गाय की हालत नाजुक

रीवा में एक युवक इकराम खान ने गाय को ऑटो में बांधकर करीब चार किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। यह कृत्य शनिवार रात बिछिया थाना क्षेत्र के तोपखाना इलाके में हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में आक्रोश फैल गया l दरअसल कुछ युवकों ने देखा कि एक गाय ऑटो के पीछे रस्सी से बंधी हुई थी और वह सड़क पर घिसटती चली जा रही थी। युवकों ने तत्काल ऑटो को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ऑटो चालक इकराम खान ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी। युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए पीछा किया और किसी तरह ऑटो को रोककर उसकी चाबी निकाल ली। लहूलुहान गाय को छुड़ाकर युवाओं ने उसे नजदीकी गौशाला पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। गाय की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई l आरोपी इकराम खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।