सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर क्वालिफायर-2 मुकाबले में जब एक दूसरे के आमने-सामने होंगी तो दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा। अंक तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच में प्रवेश करने के लिए एक और बाधा को पार करना होगा। दोनों ही टीमें इससे पहले भी क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है l