भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा तो पंत महज 1 रन से शतक से चूक गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी हुई। सरफराज 195 गेंद में 150 रन बनाकर पवेलिय लौटे। पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। तो राहुल 16 गेंद में 12 रन ही बना सके, रविंद्र जडेजा 15 गेंद में पांच रन ही बना पाए। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 99.3 ओवर में 462 रन बनाए हैं और 106 रन की बढ़त हासिल की है। न्यूजीलैंड के सामने अब जीत के लिए महज 107 रन का लक्ष्य है। वहीं चौथे के आखिर में बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 4 ही गेंद खेला पाई और बारिश के कारण मैदान से बाहर चली गई। बारिश तेज होने के कारण अंपायर ने स्टंप की घोषणा कर दी।