भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और 59 रनों से जीत दर्ज कर ली। भारत इस जीत के साथ सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गया। अब टीम की नजर दूसरे मैच पर है, जिसमें वह अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।