भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान मुंबई टीम की संभालेंगे। मुंबई ने 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और प्रतियोगिता का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है।