ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे गंभीर और बीसीसीआई के अधिकारी

भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। अब मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार सीरीज हारने तथा कोहली और रोहित के बल्ले से प्रभावित नहीं करने के कारण यह दोनों बल्लेबाज निशाने पर आए हैं। बताया जा रहा है कि इस बारे में चर्चा होगी कि अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से बदलाव की प्रक्रिया सक्रिय की जाए या इस आईसीसी टूर्नामेंट तक रुका जाए। हालांकि, यह लगभग तय है कि सीनियर बल्लेबाजों को फॉर्म में वापसी का मौका दिया जाएगा और ये वनडे प्रारूप में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। वनडे में रोहित और कोहली हमेशा प्रभावित करते हैं।