बुमराह बने आईसीसी के दिसंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

नई दिल्ली । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिसंबर माह के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड विजेता बनी हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और नौ पारियों में 32 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। बुमराह ने इस दौरान तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए थे।