शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिफ्टी ने दिलाई भारत को जीत

नागपुर l भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 248 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 40 ओवर से पहले ही लक्ष्य का हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने फिफ्टी ठोकी जबकि भारत के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं भारत के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।