मुख्यमंत्री जी ने किया नागलवाड़ी भिलट देव मंदिर के मार्ग का भूमिपूजन
बड़वानी/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने निवाली में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने लंबे समय से क्षेत्र में चल रही भिलट देव मंदिर नागलवाड़ी के तलहटी से मंदिर के शिखर तक 7.97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 3.50 किलोमीटर लंबाई की सड़क का भी भूमिपूजन किया। कन्यापूजन एवं जननायकों के चित्रों के पूजन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वप्रथम मंच पर पहुंचकर कन्यापूजन एवं जननायक टंट्या मामा, कांता दीदी, भीमा नायक, खाज्या नायक, बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। बहनों ने बांधी मुख्यमंत्री भैया के हाथ पर 211 फीट की राखी कार्यक्रम के दौरान आजीविका मिशन की दीदीयों के द्वारा बनाई गई 211 फीट की राखी भी बहनों ने अपने प्यारे भैया के हाथों पर बांधी। जिस पर मुख्यमंत्री जी का फोटो भी लगा हुआ था। हाथों में तख्तियां लेकर बहनों ने दिया मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान विशाल प्रांगण में जहां तक नजरे गई बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। वही महिलाओं ने मुख्यमंत्री जी को लाड़ली बहना योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए धन्यवाद भैया की तख्तिया भी अपने हाथों में ले रखी थी। पारंपरिक तरीके से हुआ मुख्यमंत्री जी का स्वागत हेलीपेड से सभा स्थल तक मुख्यमंत्री जी का ढोल मांदल की थाप पर पारंपरिक भगौरिया नृत्य एवं मयूर पंखी नृत्य से स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। जनसेवा मित्रो, जनअभियान परिषद के सदस्यों एवं पेसा मोबिलाईजर से की चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसेवा मित्रो, जनअभियान परिषद के सदस्यों एवं पेसा मोबिलाईजर से संवाद कर यह जाना कि वे फील्ड में किस प्रकार काम करते है। और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में वे किस प्रकार से हितग्राहियों की मदद करते है। कार्यक्रम के दौरान जनसेवा मित्र कुमारी दीपाली यादव ने मुख्यमंत्री जी को उनके द्वारा बनाया गया स्कैच भी भेंट किया। हितग्राहियों को किया हितलाभों का वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं को अपने गोद में लेकर लाड़-दुलार से साथ खिलाया भी। यह थे उपस्थित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सासंद डाॅ. सुमरेसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चोहान, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, नगर परिषद निवाली अध्यक्ष श्रीमती तरूणा सिसोदिया, जनपद पंचायत निवाली अध्यक्ष श्रीमती रायलीबाई पटेल, पानसेमल जनपद अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे, नगर पालिका निवाली उपाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा दीपक सोनी, पूर्व विधायक श्री दीवानसिंह पटेल, क्षेत्र के गणमान्यजन श्री कन्हैया सिसोदिया, श्री श्याम बरडे, श्री अनूप मिश्रा, श्री जुलाल वसावे, श्री लोकेश शुक्ला, श्री कमलेश राजपूत, श्री सचिन चोहान, श्री महेश वरसाले, श्री मंगलसिंग राजपूत, श्री सुरेन्द्र कुशवाह, श्री योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना उपस्थित थी।