भोपाल l पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्म-सम्मान की अनुभूति कराता है। मैं देश के उन सभी वीर सपूतों एवं शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ जिन्होंने स्वाधीनता संघर्ष में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। आज का यह दिन एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नये संकल्प और नये सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में एक नए वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, समृद्धशाली और आत्म-निर्भर भारत और मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा है।