वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण कर परेड की सलामी
मंदसौर l 15 अगस्त को देश की आजादी की 76 वीं सालगिरह पूरे जिले में हर्षोल्लास व समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगर के राजीव गांधी महाविद्यालय के क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। वित्त मंत्री ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक कबूतर व देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी हवा में मुक्त किये। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री जी के जनसंदेश का वाचन किया। अपने जनसंदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रिय देशवासियों भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के जन जन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह गुलामी की जंजीरों के टूटने का दिन है। यह नए बीज से कोपल फूटने का दिन है। देश की दिशा को मोड़ने का दिन है। भारत को एक सूत्र में जोड़ने का दिन है। यह शहीदों के बलिदान के यश गान का दिन है। यह 140 करोड़ भारतवासियों की मुस्कान का दिन है। अब हमारी आर्थिक विकास दर 16% से अधिक है। खाद्यान्न उत्पादन अब 619 लाख में मेट्रिक टन है। औद्योगिक विकास दर ऋणत्मक से अब बढ़कर 24% हो गई है। प्रति व्यक्ति आय अब 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई। मध्य प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर अब 3 लाख 14 करोड रुपए का हो गया है। मध्य प्रदेश में पहले पांच मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे लेकिन अब इनकी संख्या 24 हो गई है। प्रति हजार बेटों पर पहले 927 बिटिया जन्म लेती थी, लेकिन अब 956 बेटियां जन्म ले रही है। गेहूं निर्यात में मध्यप्रदेश नंबर वन राज्य हैं। पीएम निधि योजना एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य हैं। हम एक ऐसे मध्य प्रदेश को गढ़ रहे हैं। जहां दीन दुखियों की सेवा और गरीबों के आंसू पोंछना सबसे पहली प्राथमिकता होगी। तो आइए, राष्ट्रभक्ति के इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस के इस मंगलमय अवसर पर मध्य प्रदेश को सुख, समृद्धि और समावेशी विकास की आकाशीय ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रण ले और सब मिलकर साथ में बोले। भारत माता की जय। जय हिंद। जय मध्य प्रदेश। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पीजी कॉलेज के क्रीडा परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन दो प्लाटून, जूनियर डिवीजन बॉयज सेंट थॉमस, जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन बॉयज उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, उत्कृष्ट विद्यालय स्काउट गाइड, महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय गाइड, जूनियर रेडक्रॉस बल, स्काउट गाइड दल एवं शौर्य दल की प्लाटून्स द्वारा आकर्षक परेड की गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं वित्त मंत्री, कलेक्टर व अन्यं अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार लोटस वैली स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रदान किया गया। वित्त मंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यालयों को 21-21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई। शानदार परेड प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार प्रदान किया गया।