देवास जिले में किसानों को लगातार उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उप संचालक कृषि श्री आर पी कनेरिया ने बताया कि जिले में यूरिया 09 हजार मीट्रिक टन, डीएपी 05 हजार मीट्रिक टन, एनपीके 07 हजार मीट्रिक टन, सिंगलसुपर फास्‍फेट 13 हजार मीट्रिक टन एवं म्‍यूरेटा पोटाश 300 मीट्रिक टन का पर्याप्‍त भण्‍डारण है। वर्तमान में जिले में 41 हजार मीट्रिक टन यूरिया भण्‍डारण किया जाकर 32 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। किसान भाई आगामी सिजन के लिए उर्वरको का उठाव समय पर कर लें।

     जिले में डबललॉक केन्‍द्र से सभी सहकारी समितियों में उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। जो किसान समिति के सदस्‍य है वे अपनी-अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबललॉक केन्‍द्रों, विपणन सहकारी समिति, एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते है।

     जिले के किसान भाई शासन द्वारा निर्धारित मूल्‍य यूरिया 266.50 पर ही उर्वरक क्रय करें। साथ ही दुकानदार से पक्‍का बिल अवश्‍य लें। यदि किसी भी प्रतिष्‍ठान पर उर्वरक अधिक दर पर विक्रय किया जाता है तो उसकी सूचना संबंधित वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी या कार्यालय उप संचालक कृषि को दें।