दूध बेचकर डेढ़ लाख रुपए महीने कमा रहे किसान
देवास l केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ हो रहे हैं। इन्हीं किसानों में देवास जिले के किसान श्री सुखदेव पटेल हैं, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग महत्ती योजना का लाभ लिया है।
किसान श्री सुखदेव पटेल का दूध एवं दूध से बने उत्पादों का व्यवसाय है। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसान श्री सुखदेव को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। योजना अंतर्गत बैंक से प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद किसान श्री सुखदेव ने दूध व्यवसाय के लिए मावा बनाने की मशीन, दूध संग्रहित करने के लिए फ्रीजर के साथ ही अन्य मशीनों को स्थापित किया। दूध एवं दूध से बने उत्पादों से मुझें एक लाख से एक लाख पचास हजार रूपये प्रतिमाह की शुद्ध आय प्राप्त हो रही है।
किसान श्री सुखदेव किसान हितैषी योजनाऐं संचालित करने के लिए और योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।