सलकनपुर में सुचारू रूप से चल रही हैं सभी व्यवस्थाएं
सलकनपुर l नवरात्रि में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु निरंतर सलकनपुर आ रहे हैं। विजयासन धाम सलकनपुर में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई तथा पर्याप्त बिजली की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है एवं अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नही हो रही और श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।