अलीराजपुर l जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबंध प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं में राज्य शासन के निर्णय अनुसार रासायनिक खादों की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए प्रदेष में अग्रिम खाद भंडारण योजना प्रचलित है। योजना के तहत अलीराजपुर जिले की प्रत्येक संस्था द्वारा रासायनिक खाद यूरिया, डीएपी,, काॅम्प्लेक्स, पोटाष, सुपर फास्फेट, का अग्रिम भंडारण कर लिया गया है। संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में सभी खाद उपलब्ध है। बैंक के महाप्रबंधक श्री आरएस वसुनिया ने अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के सहकारी समितियों के केसीसी धारी सदस्यों से अपील की है कि जिन सदस्य द्वारा ऋण जमा करा दिया गया है एवं जिन्होंने ऋण जमा नहीं किया है वे जमा कर नजदीकी सहकारी संस्था से रासायनिक खाद एवं अन्य खाद का अग्रिम उठाव अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है। किसानों द्वारा अग्रिम उठाव होने से संस्था के गोदाम में रिक्तता आएगी एवं आगामी दिनों के लिए संस्था गोदामों में पुनः भंडारण किया जाएगा, जिससे किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध हो सकेगा। यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री राजेश राठौर ने दी।