प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने किया ध्वजारोहण एवं ली परेड की सलामी
खंडवा जिले में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लोधी ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र सैनानी का शॉल श्रीफल और फूलमाला से सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े।
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी ने किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में परेड में प्रथम पुरूस्कार बॉयज़ एस.एन. कॉलेज के एनसीसी दल को, द्वितीय पुरूस्कार होमगार्ड के दल को तथा तृतीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल एस.ए.एफ के प्लाटून को दिया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार सोफिया कान्वेंट स्कूल बॉयज को, द्वितीय पुरूस्कार शौर्य दल को तथा तृतीय पुरूस्कार सोफिया कान्वेंट स्कूल गाइड को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार पी.एम. श्री उ.मा. विद्यालय की प्रस्तुति को, द्वितीय पुरूस्कार होली स्प्रिट कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार सेंट जोन्स कॉन्वेट हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, न्यायाधीशगण व अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।