मंदसौर l उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं जिले की प्रभारी मंत्री तथा महिला बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जन जागरूकता के लिए सर्किट हाउस मंदसौर से टीबी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीबी मुक्त भारत अभियान के माध्यम से जिले में 100 दिवसीय टीबी जन जागरूकता अभियान चल रहा है। समाजसेवी श्री नारु भाई 24 मार्च तक स्वयं के खर्च पर टीबी रथ का संचालन करेंगे। समाज में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समस्त जन समुदाय को जुड़ने के लिए अपील की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा श्री नारू भाई का निक्षय मित्र बनने पर प्रमाण पत्र देते हुए सम्मान किया। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता , श्री राजेश दीक्षित, श्री नानालाल अटोलिया, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल मौजूद थे।