छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि कार्यालय में कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति में आज कृषि विभाग और आत्मा परियोजना के सभी फील्ड स्टाफ की तकनीकी कार्यशाला तथा विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर आईटीसी द्वारा ज़िले में कराई जा रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की गई । बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन/आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के सह संचालक डॉ.विजय कुमार पराड़कर, कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.ध्रुव श्रीवास्तव व डॉ.अहिरवार सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, सर्वश्री धीरज ठाकुर, नीलकंठ पटवारी, सचिन जैन, दीपक चौरसिया व बी.आर.कवडे और आईटीसी के ज़िला प्रतिनिधि सहित सभी एस.ए.डी.ओ., बीटीएम व एटीएम उपस्थित थे।