छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव के सह संचालक डॉ.विजय कुमार पराड़कर द्वारा विभागीय टीम के साथ आज जिले के विकासखंड तामिया के अनेक ग्रामों का भ्रमण कर फसल स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ ही विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम करनपिपरिया में आयोजित आत्मा की किसान संगोष्ठी व फसल बीमा शिविर में शामिल होकर किसानों से चर्चा की और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने विकासखंड तामिया के ग्राम झीलपिपरिया की महिला कृषक श्रीमती मेहलबती मरकाम के खेत में रामतिल व कोदो कुटकी की फसल और ग्राम गोनावाडी के किसान श्री झल्कन मर्सकोले के खेत में रामतिल की कतार से बोनी का निरीक्षण किया। इसी प्रकार ग्राम करनपिपरिया के कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को डॉ.पराड़कर द्वारा सलाह दी गई कि किसान रामतिल व कोदो कुटकी की बोनी लाइन से करें तथा किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) बनाकर उनके माध्यम से ही अपनी उपज विक्रय कर सही मूल्य प्राप्त करें। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया श्री प्रमोद उट्टी, कृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.एल.अलावा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.एस.मरकाम, बीटीएम आत्मा श्री चूड़ामन सोनारे, एटीएम श्री रोहित डेहरिया और अन्य विभागीय अधिकारी साथ में थे।