वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का मजबूत गढ़ है मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र

राजस्थान की सरहदों को छूता अफीम की खेती से लहलहाते मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्तमान में विधायक हैl मल्हारगढ़ को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली भी कहा जाता हैl 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले मंदसौर जिला किसान आंदोलन का केंद्र बन गया था l किसान आंदोलन यही जन्मा था उसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में फैला था l कांग्रेस के तात्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए थे l यहां किसान आंदोलन के दौरान 7 किसानों की गोली लगने से मौत हुई थी l जिसे कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में भुनाने की कोशिश की लेकिन मल्हारगढ़ में जगदीश देवड़ा ने जीत दर्ज करके साबित कर दिया कि उनकी जनता में मजबूत पकड़ है l अभी हाल ही नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा ने यहां जीत का परचम लहराया है मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषदों में भाजपा का कब्जा हैl शिवराज सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रह चुके हैंl उन्होंने पिछले चुनाव में मल्हारगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया को लगभग 11872 वोटों से पराजित किया थाl वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एक बार फिर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे उनकी सहज सरल छवि आज भी बरकरार हैl इसलिए वे तमाम षडयंत्रों के बावजूद भी चुनाव जीतने में सफल रहते हैंl