धान उपार्जन केन्द्र की जांच, अनियमितता मिलने पर केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी

कटनी - खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में संचालित उपार्जन केन्द्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को विगत दिनों विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत संचालित धान उपार्जन केन्द्र सलैया पटोरी के केन्द्र प्रभारी का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ जिसमें केन्द्र प्रभारी द्वारा उपार्जन नीति में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत वार्तालाप किये जाने एवं अन्य अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार बाकल आदित्य द्विवेदी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बहोरीबंद पियूष कुमार शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर किसानों के समक्ष जांच की गई। जांच के दौरान 8 जनवरी को रात्रि में धान की तौल बन्द पाई गई एवं केन्द्र पर कोई बिचौलिये एवं व्यापारी उपस्थित नहीं पाये गये। इसी तारतम्य में 9 जनवरी को कारित जांच में लगभग 25 से 30 संख्या में उपस्थित किसानों द्वारा सामूहिक रूप से इस बात की पुष्टि की गई कि केन्द्र प्रभारी द्वारा अधिक राशि लेने, अधिक तौल लेने अथवा बिचौलियों को प्राथमिकता जैसी स्थिति नहीं है। जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन में उल्लेखित अन्य अनियमितताओं के आधार पर केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध सेवा नियमों के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी द्वारा नोटिस जारी कर कार्यवाही संस्थित की गई है।