दिल्ली की कोर्ट ने एक्टर धर्मेंद्र को भेजा नोटिस

राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट ने 89 साल के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य को नोटिस जारी किया है। मामला गरम धरम ढाबा से जुड़े एक धोखाधड़ी के मामले से है। दिल्ली के एक बिजनेसमैन की ओर से दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है। शिकायत में याचिका करता ने आरोप लगाया है कि गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई।