पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें - प्रभारी मंत्री
सीधी l शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारी(राजस्व), तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है। सतत निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति तथा साइकिलों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करायें।
ग्राम पंचायतों के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश
मनरेगा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने रैण्डम आधार पर कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण जनों को कम से कम 100 दिवस का रोजगार उनके ग्राम में ही मिल जाए। उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय से किया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए उन्होने ग्राम पंचायतों में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला चिकित्सालय में नवजात की मृत्यु मामले में जांच के दिए निर्देश
गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में नवजात की मृत्यु के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी का संचालन समय पर हो। लोगों को निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा मिले। 108 एम्बुलेंस तथा जननी वाहन का व्यवस्थित संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।
खण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने विधायक गणों की उपस्थिति में उपखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों से समन्वय कर सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अनके सुझाव अवश्य लें।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आश्वस्त किया है कि दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। खण्डस्तर पर बैठकों का आयोजन कर निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ रवीन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आरपी त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।