छिन्दवाड़ा l आज कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा सहित उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव छिन्दवाड़ा, डॉ व्ही. के. पराडकर एवं अधिकारियों द्वारा विकासखंड सॉसर एवं पांडु के ग्रामी का विजिट किया। विकासखंड सौसर के ग्राम पिपलानारायणवार में अधिकारियों द्वारा कपास के साथ मूंगफल्ली की फसल को देखा गया एवं किसानों से चर्चा की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा विकासखंड सौसर के ग्राम पिपलानारायणवार के कृषक श्री शांताराम पिता श्री महादेव ठाकरे से नवाचार के रूप में कपास के साथ मूंगफल्ली एवं कपास के साथ अरहर अंतवर्तीय फसल लिये जाने पर विस्तृत चर्चा कर एवं लिये गये नवाचार की प्रशंसा की गई एवं क्षेत्र के अन्य किसानों को फसल चक्र एवं अंतवर्तीय फसल को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखंड पांडु के राजना ग्राम जहाँ नवाचार के रूप में कपास के साथ फूलगोभी की अंतवर्तीय फसल ली जाकर हजारों किसानों द्वारा प्रति एकड़ लाखों रूपये से अधिक का मुनाफा कमाया जा रहा है, जिसके तहत कृषक श्री मुकेश पिता श्री केशवराम ग्राम राजना के खेत में ली गई कपास के साथ फूलगोभी के अंतवर्तीय फसल का अवलोकन किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा कृषक से उत्पादन एवं लाभ पर चर्चा की गई। कृषक द्वारा बताया गया, कि कपास के साथ फूलगोभी से प्रति एकड़ उनके द्वारा 1 से 1.50 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा रहा है और पांडुन क्षेत्र से 100 से अधिक गाड़ी फूलगोभी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बनारस, मिर्जापुर, रायबरेली, कानपुर एवं लखनऊ के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भेजी जा रही है।

क्षेत्र के किसानों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा टमाटर का एवं संतरा एवं अन्य फसलों का भी अवलोकन किया गया भ्रमण के दौरान राजस्व कृषि का मैदानी अमला एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।