हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने हंडिया तहसील के ग्राम खेड़ा स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस में उपार्जन कार्य के दौरान सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं। उन्होंने वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को फोटोयुक्त परिचय पत्र लगाकर उपार्जन संबंधी ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस. बी. वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन के दौरान किसानों के लिए पेयजल और छांव की व्यवस्था करने के लिए भी कहा।

ग्राम खेड़ा में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का जायजा लिया

कलेक्टर श्री गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री कंचन के साथ हंडिया तहसील के ग्राम खेड़ा के भ्रमण के दौरान वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित कराई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य देखा और विभागीय अधिकारियों से गांव में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों के संबंध में जानकारी ली।