मोटे अनाज के उत्पादन में आने वाली चुनौतियों के संबंध में सवांद कार्यक्रम आयोजित
अलीराजपुर । कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोण्डवा और अलीराजपुर विकासखंड के किसानों सें मोटे अनाज के उत्पादन में आने वाली चुनौतियों के संबंध में संवाद वार्ता का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में किया गया । इस आयोजन में डब्लू एच एच और डीएससी के “ मिरेकल मिलेट “ परियोजना से जुड़े 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर डॉ बेडेकर को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में मोटे अनाज को बढावा दिया जा रहा है वो एक सराहनीय प्रयास है। वही मोटे अनाज की खेती में आ रही छोटी-छोटी समस्याओं से भी जिले के कलेक्टर को अवगत कराया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अलीराजपुर जिले मे मोटे अनाज के उत्पादन के लिए अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध है किसानों को समर्थन मूल्य और बीमा जैसे विषयों में जो समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उनके समाधान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और नियमित अंतराल में समर्थन मूल्य समीक्षा शासन द्वारा की जा रही है। उन्होंने कृषि विकास केन्द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की कार्यवाही की जाए । इस दौरान केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डाॅ राकेश यादव मिरेकल मिलेट परियोजना के समन्वयक दुर्गेश तंवर शाकिर खान मनीष गिरधानी विजेन्द्र पवार और कृषि विकास केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l