जिले में बांस प्रोजेक्ट की संभावनाओं पर कलेक्टर ने की प्रभारी मंत्री से चर्चा
सीधी l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल के सीधी प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले में बांस प्रोजेक्ट की संभावनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि बांस का उपयोग बड़े पैमाने पर फर्नीचर उद्योग, कागज उद्योग, अगरबत्ती उद्योग में किया जा रहा है। जिले का वातावरण बांस के उत्पादन के लिए अनुकूल है। जिले में विभिन्न प्रजाति के बांसों का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। बांस को अधिक देखभाल की भी आवश्यकता नहीं होती है। कलेक्टर ने कहा कि बांस की खेती को वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के साथ जोड़कर भी किसानों के लिए लाभप्रद बनाया जा सकता है। इस अवसर पर कलेक्टर ने बांस की विभिन्न प्रजातियों का प्रभारी मंत्री को अवलोकन कराया।
प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने बांस की खेती को जिले में बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय में विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए तथा किसानों को जागरूक किया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा भी उपस्थित रहे।