मंडला l कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को कस्टम हायरिंग केन्द्र औघटखपरी विकासखंड मंडला का निरीक्षण किया। उन्होंने कस्टम हायरिंग केन्द्र में ट्रेक्टर , रोटावेटर, मल्टीक्राप, थ्रेसर, रीपर, स्ट्रारीपर, कल्टीवेटर का अवलोकन किया। कृषक श्री रूद्रप्रताप नारायण ने कस्टम हायरिंग केन्द्र की लागत 23 लाख 55 हजार रूपए बताया गया। जिससे कृषि अभियांत्रिकी जबलपुर से अनुदान राशि 40 प्रतिशत प्राप्त है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कस्टम हायरिंग केन्द्र में सभी मशीनों को स्टार्ट करवाकर उनका निरीक्षण किया और उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर किसान रूद्र प्रताप सिंह ठाकुर के खेत में जाकर सुपरसीडर मशीन का भी अवलोकन किया। नरवाई न काटकर सुपरसीडर मशीन के माध्यम से गेहूं बुआई का कार्य किया जा रहा है। इससे भूमि की उर्वरकता क्षमता बढ़ती है और फसल का उत्पादन भी अधिक होता है।