सभी समितियों में उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में एपीसी समूह के विभागों की समीक्षा की गई। सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग नवाचार कर किसानों को प्रेरित कर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास करें ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुये महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी को सभी समितियों में उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मॉनिटरिंग कर लगातार प्राप्त हो रही उर्वरकों की रैक का तत्काल उठाव कराये। इसी प्रकार पशुपालन विभाग को नवीन दुग्ध समितियों के गठन के लिये व उद्यानिकी विभाग को नवाचार के साथ पीएमएफएमई योजना के लक्ष्य पूर्ति के लिये एवं मत्सपालन विभाग को मछुआरों के केसीसी के लिये निर्देशित किया गया ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।