बालाघाट जिला स्तरीय "कृषि स्थाई समिति" की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सभापति श्री टामेश्वर पटले की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्या निकी विभाग, "आत्मा समिति", जिला सहकारी बैंक, कृषि उपज मंडी समिति, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग एवं कृषि से संबंधित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी, लक्ष्य पूर्ति एवं विभागीय कार्यों की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक में सभापति श्री पटले द्वारा आत्मा परियोजना अंतर्गत विकासखण्ड परसवाडा, बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, बैहर, खैरलांजी में स्टॉफ के रिक्त पद को पुरा करने के लिए वरिष्ठालय को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये। वहीं उद्यानिकी विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गयी। जिसमें श्री पटले द्वारा पुष्प क्षेत्र विस्तार से संबंधित कृषकों की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही मसाला क्षेत्र विस्तार एवं सब्जी विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली गयी। इस दौरान सदस्य श्रीमती केसर बिसेन द्वारा केले की फसल के संबंध में जानकारी ली गयी। जिसमें सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा जानकारी दी गयी कि विभाग ‌द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए लघु उघोग खोलने विभाग से सब्सीडी प्रदान की जाती है। ईच्छुक युवक/युवति विभाग के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

बैठक में सभापति श्री पटले द्वारा सर्राठी जलासय ग्राम तेकाडी (लालबर्रा) अंतर्गत मत्याखेट के लिए चल रहे समितियों के विवाद के संबंध में 7 दिसम्बर के पश्चात कृषि फार्म मुरझड़ में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गए। उप संचालक पशु चिकित्सा द्वारा मुर्रा भैंस योजना, नंदीशाला योजना, बकरीपालन योजना, आचार्य विधासागर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। लंपी बिमारी की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही श्री पटले द्वारा आगामी बैठक में जिला विपणन अधिकारी को बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक में रबी-2024 के लिये बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। जिसमें सदस्य श्रीमति केशर बिसेन द्वारा फसल चक्रीकरण के संबंध में चर्चा की गयी। कृषि विभाग द्वारा सचालित योजनाओं जैसे रा.खा.सु.मि. ऑन ईडिबल ऑईल (तिलहन), रा.खा.सु.मि (टरफा), रा.खा.सु.मि (दलहन), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के स्वाईल हैल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के स्वाइल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना अंतर्गत नमूना एकत्रीकरण, रा.खा.सु.मि (खरीफ) वर्ष 2024-25 के विकासखण्डवार, मदवार, घटकवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का अनुमोदन लिया गया।

जिले में कृषि उपज मंडी समिति द्वारा निर्मित भवनों की निलामी की कार्यवाही जल्द से जल्द किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा जानकारी दी कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जल्द ही निलामी की कार्यवाही की जाने वाली है। उप संचालक कृषि द्वारा सुपर सीडर का उपयोग एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। वहीं बालाघाट में स्थित बीज निगम का कार्यालय बालाघाट से हटाकर सिवनी में शिफ्ट किया जा रहा है एवं उपस्थित कर्मचारी का स्थानांतरण किया जा रहा है, जिस पर सभापति श्री पटले द्वारा वरिष्ठालय को कलेक्टर के माध्यम से पत्र प्रेषित करने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक में सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर, श्री डुलेन्द्र ठाकरे, सदस्य श्री मंशाराम मडावी, उप संचालक कृषि श्री राजेश खोबरागड़े, डॉ एन.डी.पुरी (पशुपालन विभाग), श्रीमति पूजा रोडगे (मतस्य विभाग), श्री क्षितिज करहाडे (सहायक संचालक उद्यान), श्री पामेश भगत (सहायक कृषि यंत्री), सुश्री अर्चना डोंगरे (परि. संचालक आत्मा), श्री सुनील कुमार सोने, पुरुषोत्तम बिसेन (बीज निगम), श्री मनीष मडावी (सचिव कृषि उपज मंडी), उपस्थित रहे।